हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IND VS SA ODI: मार्च में टिकट काउंटर खोलेगा HPCA, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू - undefined

अगर आप धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो मार्च के पहले सप्ताह से काउंटर पर टिकट खरीद सकते हैं.एचपीसीए दो से तीन दिन तक टिकट के काउंटर खोलेगा.

Tickets will be available from the first week of March
मार्च में मिलेगी टिकिट

By

Published : Feb 26, 2020, 11:39 AM IST

धर्मशाला:12 मार्च को होने वाले भारत -साउथ अफ्रीका मैच को लेकर एचपीसीए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, मैच की टिकटों की बिक्री के लिए मार्च के पहले सप्ताह से काउंटर खोला जाएगा. जानकारी के मुताबिक दो से तीन दिन तक काउंटर पर ही खेल प्रेमियों को टिकट उपलब्ध करावाई जाएंगी.

जिन लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदी है या होम डिलीवरी के स्थान पर काउंटर से टिकट लेने के लिए आवेदन किया है, वह इस दौरान टिकट हासिल कर सकेंगे.
ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. लोगों की सुविधा के लिए एचपीसीए कुछ टिकट काउंटर पर भी बेचेगा. मार्च माह के पहले सप्ताह में काउंटर खोले जाएंगे. एचपीसीए प्रबंधन की मानें तो इस बार लोगों की सुविधा के लिए अधिक समय तक काउंटर पर टिकट उपलब्ध रहेगी.

वीडियो

एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बताया क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑनलाइन के अलावा काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए मार्च माह के पहले सप्ताह में टिकट की बिक्री के लिए काउंटर खोले जाएंगे. एचपीसीए का प्रयास रहेगा कि इस बार काउंटर पर अधिक से अधिक टिकट क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details