हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी, तिब्बतियों ने भारत सरकार से मांगी मदद - pancham lama

भारत-तिब्बत के रिश्तों को लेकर तिब्बत समुदाय के लोगों ने शिमला में लगाई प्रदर्शनी. धार्मिक गुरु पंचम लामा को चीन से रिहा करवाने के लिए मांगी मदद.

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी

By

Published : May 17, 2019, 2:40 PM IST

शिमला: मॉल रोड पर शुक्रवार को भारत-तिब्बत के रिश्तों को लेकर तिब्बत समुदाय के लोगों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान तिब्बतियों ने उनके ऊपर किए गए चीन के अत्याचारों पर रोष जाहिर किया.

रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पेमा दोरजे ने कहा कि चीन ने उनके धार्मिक गुरु पंचम लामा को 6 साल से बंदी बना कर रखा है. उन्होंने इस दौरान चीन से अपने धार्मिक गुरु को रिहा करने की भी मांग की. समुदाय के लोगों ने इस दौरान कहा कि चीन आए दिन उन पर अत्याचार करता रहता है.

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी

भारत और तिब्बत के शुरू से अच्छे संबंध रहे हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बतियों ने भारत और वैश्विक स्तर पर अपने धार्मिक गुरु पंचम लामा को रिहा करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, शाम को समुदाय के लोग कैंडल मार्च निकालकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details