सिरमौर: जिला सिरमौर के शिलाई में दिल्ली से बर्फ देखने के लिए आए युवकों की कार नाया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों को उपचार के लिए शिलाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. शिलाई उपमंडल में शिलाई-गाता मडयाच मार्ग पर नाया के समीप कार अनियंत्रित हो गई, जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
शिलाई बर्फ देखने पहुंचे दिल्ली के युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन की हालत गंभीर - शिलाई स्वास्थ्य केंद्र
सिरमौर के शिलाई-गाता मडयाच मार्ग पर नाया के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए शिलाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार के ऐयर बैग खुलने से युवकों की जान बच गई. पुलिस ने कहा कि जानकारी में पता चला है कि तीनों युवकों ने नशा किया हुआ था. हादसे के वक्त पास में लोग घास काट रहे थे. लोगों ने हादसे की पुलिस व 108 को दी, जिसके बाद 108 के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया. शिलाई पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान पीयूष उम्र 25 वर्ष, निशांत उम्र 25 वर्ष व ईशांत 26 वर्ष दिल्ली के रहने वाले है.
बता दें कि घायल बर्फबारी को देखने शिलाई से सुंदराड़ी की ओर जा रहे थे कि कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. वहीं, शिलाई सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. पीयूष ने बताया की प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनो युवकों को हायर सेंटर पांवटा साहिब रैफर कर दिया गया है. पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. कमाल पाशा ने बताया कि तीनों का उपचार किया जा रहा है. शिलाई पुलिस जांच में जुट गई है.