हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. ताजा मामले में मशोबरा में पुलिस ने लोगों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

three youth arrested with heroin in shimla
फोटो.

By

Published : Aug 13, 2021, 8:56 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. ताजा मामले में मशोबरा में पुलिस ने लोगों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग युवाओं को चिट्टा बेच रहे हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर एक गाड़ी से तीन लोगों को पकड़ा. वहीं, एक युवक भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने पकड़े गए युवकों से 27 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस अब इस मामले में कई और खुलासे कर सकती है.

पुलिस को शक है कि यह नशा तस्कर किसी बड़े गिरोह के साथ जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने बीते सप्ताह भी ढली और बालूगंज इलाके में चिट्टा बरामद किया था. जांच में सामने आया है कि कई युवा नशा तस्करी के काले कारोबार में उतर चुके हैं. नशा तस्कर कई युवाओं को अपने जाल में फंसा चुके हैं. पुलिस अब यह जानने के प्रयास में लगी है कि ये लोग कहां से नशे की खेप लाते थे और कहां सप्लाई करते थे. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: इन पांच सरकारी कंपनियों का होगा निजीकरण, वित्त मंत्री बोलीं- अर्थव्यवस्था के लिए उठाएंगे हर कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details