हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे - ASP Shimla Praveer Thakur

जिला में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हादसों में दो लोगों की रोहड़ू, दो की शोघी और एक की सुन्नी में मौत हुई है.

Three road accidents
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 5:51 PM IST

शिमलाः जिला में सड़क हादसे लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां की सड़कों पर आए दिन लोग अपनी जान गवां रहे हैं. जिला में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें दो लोगों की रोहडू, दो की शोघी और एक की सुन्नी में मौत हुई है. वहीं सुन्नी में हुए हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है.

पहला हादसा

पहला दर्दनाक सड़क हादसा चिड़गांव थाना के अंतर्गत संदासू के पास हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बीती रात लगभग 11.30 बजे के करीब हुआ है. यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए थे. जिस कारण गाड़ी से शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारा चाचवाड़ी रोहल निवासी प्रवीण पुत्र बहादुर (40) और मुकेश कुमार पुत्र गौतम लाल (28) निवासी लड़ोट सोमवार रात्रि करीब 11.30 बजे चिड़गांव से धमवाड़ी की तरफ अपनी ऑल्टो कार में जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी संदासु से आगे कटोच ढांक के पास पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. कार लगभग 50 मीटर नीचे ढांक से जा गिरी व नीचे पब्बर नदी में समा गई.

इस हादसे में गाड़ी में बैठे प्रवीण व मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शव गाड़ी में फंसे थे. जिन्हें पुलिस ने बाद में जेसीबी की मदद से निकाला. पुलिस को हादसे का पता रात को ही चल गया था, लेकिन अधेंरा होने व गहरी ढांक होने से पुलिस रातभर दुर्घटनास्थल को ढूंढती रही. सुबह होने पर घटनास्थल का पता चला.

पढ़ें- सड़क हादसे में चिड़गांव के 2 युवकों की मौत, खटोच ढांक के पास हुआ हादसा

दूसरा हादसा

दूसरा हादसा सुन्नी के तहत आने वाले क्षेत्र करयाली के जीरो प्वांइट पर हुआ है. इस हादसे में करयाली के रहने वाले 21 वर्षीय आकाश वर्मा की मौत हो गई. वहीं सन्नी नामक युवक घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि अकाश वर्मा चला रहा था. यह हादसा भी सोमवार रात को ही सामने आया है.

हादसा होते हुए करयाली के एक व्यक्ति ने देखा तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

तीसरा हादसा

तीसरा हादसा शोघी में मंगलवार को सुबह के समय पेश आया है. यहां पर दो व्यक्तियों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान 36 वर्षीय तरूण शर्मा गांव निहाई डाकघर सलाना तहसील शिमला और 33 वर्षीय रविंद्र कुमार गांव दडोग तहसील सदर बिलासपुर के तौर पर हुई है. यह दोनों कार में सवार थे.

गाड़ी सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा गिरी. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. तीनों जगह हुए हादसों को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

एएसपी शिमला ने की मामलों की पुष्टी
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने मामलों की पुष्टी करते हुए बताया की शोघी और सुन्नी में कार हादसे हुए है. शोघी में दो व सुन्नी में एक की मौत हुई है. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है.


पढ़ेंः-सोलन में SIU टीम ने नेपाली युवक से 274 ग्राम चरस और 452 ग्राम अफीम की बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details