शिमलाः जिला में सड़क हादसे लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां की सड़कों पर आए दिन लोग अपनी जान गवां रहे हैं. जिला में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर तीन सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें दो लोगों की रोहडू, दो की शोघी और एक की सुन्नी में मौत हुई है. वहीं सुन्नी में हुए हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
पहला हादसा
पहला दर्दनाक सड़क हादसा चिड़गांव थाना के अंतर्गत संदासू के पास हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बीती रात लगभग 11.30 बजे के करीब हुआ है. यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए थे. जिस कारण गाड़ी से शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारा चाचवाड़ी रोहल निवासी प्रवीण पुत्र बहादुर (40) और मुकेश कुमार पुत्र गौतम लाल (28) निवासी लड़ोट सोमवार रात्रि करीब 11.30 बजे चिड़गांव से धमवाड़ी की तरफ अपनी ऑल्टो कार में जा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी संदासु से आगे कटोच ढांक के पास पहुंची तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. कार लगभग 50 मीटर नीचे ढांक से जा गिरी व नीचे पब्बर नदी में समा गई.
इस हादसे में गाड़ी में बैठे प्रवीण व मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शव गाड़ी में फंसे थे. जिन्हें पुलिस ने बाद में जेसीबी की मदद से निकाला. पुलिस को हादसे का पता रात को ही चल गया था, लेकिन अधेंरा होने व गहरी ढांक होने से पुलिस रातभर दुर्घटनास्थल को ढूंढती रही. सुबह होने पर घटनास्थल का पता चला.
पढ़ें- सड़क हादसे में चिड़गांव के 2 युवकों की मौत, खटोच ढांक के पास हुआ हादसा
दूसरा हादसा