हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में डंपर खाई में गिरा: तीन की मौके पर मौत, पुलिस कर रही जांच - रामपुर की ताजा खबरें

रामपुर में एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (road accident in Rampur)

Three people died in Rampur road accident
Three people died in Rampur road accident

By

Published : Apr 5, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 12:07 PM IST

रामपुर बुशहर:रामपुर में देर रात को बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर डंपर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि डंपर करीब 600 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिरा, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. अभी तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी लेकर उनकी शिनाख्त कर रही है.

हादसे का पता आज सुबह चला:जानकारी के मुताबिक हादसे का पता आज सुबह यानी बुधवार 5 अप्रैल को लोगों को आसपास रहने वाले लोगों को चला. उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. डंपर बजरी लेकर नोर की तरफ जा रहा था,लेकिन उसके पहले ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.

कुर्पन खड्ड में गिरा डंपर: पुलिस के मुताबिक डंपर कुर्पन खड्ड में गिरा.हादसा देर रात बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर देर रात को हुआ. डंपर का नंबर एचपी 35ए 3567 है. दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामला दर्ज उनकी शिनाख्त आसपास के लोगों से पूछताछ कर की जा रही है. पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह जानकारी दी. उसके बाद मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं, बता दें कि आए दिन लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं ,जिसमें लोगों की जाने जा रही है. प्रशासन हमेशा वाहनों को कम रफ्तार से चलाने की अपील करता है और समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें :बड़ा हादसा: रामपुर के गसों पुल के पास खाई में गिरी HRTC की बस

Last Updated : Apr 5, 2023, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details