शिमला: जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में जेजेयां के पास एक कार 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भीषण था की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की पुष्टि डीएसपी कुलबिन्दर सिंह ने की है.
ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - कार 800 मीटर गहरी खाई में गिरी
ठियोग में जेजेयां के पास एक कार 800 मीटर गहरी खाई में गिरी गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की पुष्टि डीएसपी कुलबिन्दर सिंह ने की है.
सड़क हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेजेयां के नई ढांक के पास एक जिप्सी अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. पुलिस के अनुसार कार चालक के संतुलन खोने की वजह से हादसा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.