हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 युवकों से पुलिस ने 26.67 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज - shimla latest news

शिमला में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने रोडवेज और निजी बस में से 26.67 ग्राम चिट्टा के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है. आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है.

26.67 grams of chitta recovered from 3 youths, case registered
फोटो

By

Published : Apr 16, 2021, 9:34 AM IST

शिमला: जिले में नशें के कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. आये दिन पुलिस नशे के काले कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में SIU टीम ने हरियाणा रोडवेज और निजी बस में दबिश देकर 3 युवकों को 26.67 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

नाके के दौरान गिरफ्तार हुए आरोपी

एसआईयू टीम ने शोघी बैरियर पर नाका लगाया था. इसी बीच सोलन-शिमला रूट की निजी बस को तलाशी के लिए रोका गया. इसमें सीट नंबर 37 पर बैठे युवक के बैग की चेकिंग की तो इसमें 11.21 चिट्टा मिला. आरोपी कॉलेज छात्र हैं. वहीं, तारादेवी क्षेत्र में सानु बंगला के पास हरियाणा रोडवेज की बस में तलाशी के दौरान पंकज से 12.50 ग्राम और प्रिंस से 3.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

मामलें की जांच में जुटी पुलिस

एसपी शिमला मोहित चावला मामले की पुष्टि की है. एसपी मोहित चावला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनकी पहचान कार्तिक शर्मा (19) तहसील कंडाघाट, जिला सोलन, पंकज चौहान (28) ठियोग और प्रिंस कुमार (25) सुन्नी निवासी के तौर पर हुई है. इन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा बेंगलुरु का पायलट

ABOUT THE AUTHOR

...view details