शिमला: जिले में नशें के कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है. आये दिन पुलिस नशे के काले कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में SIU टीम ने हरियाणा रोडवेज और निजी बस में दबिश देकर 3 युवकों को 26.67 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
नाके के दौरान गिरफ्तार हुए आरोपी
एसआईयू टीम ने शोघी बैरियर पर नाका लगाया था. इसी बीच सोलन-शिमला रूट की निजी बस को तलाशी के लिए रोका गया. इसमें सीट नंबर 37 पर बैठे युवक के बैग की चेकिंग की तो इसमें 11.21 चिट्टा मिला. आरोपी कॉलेज छात्र हैं. वहीं, तारादेवी क्षेत्र में सानु बंगला के पास हरियाणा रोडवेज की बस में तलाशी के दौरान पंकज से 12.50 ग्राम और प्रिंस से 3.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.