शिमला: राजधानी में शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. साथ ही एक कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुआ है. शिमला में आए तीन नए मामलों में से एक आईटीबीपी का जवान भी शामिल है.
बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ जवान बस से आईटीबीपी कैंप बोंडा सराहन में पहुंचे थे. इनमें से एक जवान दो दिन कैंप में बिताने के बाद छुट्टी लेकर जब लखनपुर बॉर्डर पहुंचा, तो वहां कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया.
इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सराहन में आईटीबीपी कैंप से 61 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. जिसमें अब एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब जवान के संपर्क में आए सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है.
एसडीएम रामपुर बुशहर नरेंद्र चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक आईटीबीपी जवान की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, बाकी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज शिमला में ही एक होटल में क्वारंटाइन किए गए थे. इन कोरोना संक्रमितों में से एक की उम्र 28 साल तो दूसरे की 31 साल है. इन दोनों युवकों की ट्रैवल हिस्ट्री हिमाचल से बाहर की बताई गई है. शनिवार को पाए गए तीनों कोरोना मामलों की पुष्टी डीसी शिमला अमित कश्यप ने की है.
गौरतलब है कि शिमला में अब तक 29 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से फिलहाल 14 एक्टिव हैं जबकि 12 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं, दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना मामलों की बात करें तो 650 मामले सामने आए हैं. जिसमें 229 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर सीएम ने नहीं खोले 'पत्ते', 3 सीटों पर हैं कई माननीयों की नजर