हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने निजी होटल में छापेमारी कर पकड़े हरियाणा के 3 तस्कर, चिट्टा बरामद

रामपुर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि तीनों युवक हरियाणा निवासी हैं. पुलिस ने मादक द्रव्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है जिसमें इन्हें सफलता भी हाथ लग रही है.

Three drug smugglers arrested from private hotel of shimla, शिमला के निजी होटल से तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 25, 2020, 6:42 PM IST

शिमला:जिला शिमला के थाना के अंतर्गत रामपुर पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि तीनों युवक हरियाणा निवासी हैं.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि मुख्य आरक्षी राजेश की अगुवाई में पुलिस टीम भद्राश की ओर पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली और पुलिस टीम ने भद्राश स्थित एक निजी होटल में तलाशी के दौरान लखविंदर सिंह निवासी रामगढ़ तहसील पंचकूला हरियाणा, प्रिंस निवासी घरेरी तहसील नारायणगढ़ और रवि कुमार गांव वतपुर एसएएस नगर मोहाली से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पुलिस ने मादक द्रव्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं, रामपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है जिसमें इन्हें सफलता भी हाथ लग रही है.

ये भी पढ़ें- 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details