रामपुर में छात्रों ने जाना योग का महत्व, 'अटल स्वास्थ्य रक्षक' के लिए होंगे ऑडिशन
रामपुर महाविद्यालय के छात्रों ने तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लिया, शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से कुशल रहने के गुर सिखाए गए.
रामपुर महाविद्यालय के छात्रों ने तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लिया
शिमला: गोविंद वल्लभ पंत रामपुर महाविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों के लिए विश्व कीर्तिमान हिमालया हरिद्वार अस्पताल योग समिति ने तीन दिवसीय योग विज्ञान योग खेल चिकित्सा शिविर लगाया है. इस शिविर में हॉस्टल के करीब 200 बच्चे भाग ले रहे हैं.