हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहड़ू: शिव मंदिर टोडसा में तीन दिवसीय शिवरात्रि उत्सव शुरू, अद्भुत था देव मिलन का नजारा - रोहड़ू लेटेस्ट न्यूज

रणसार घाटी के टोडसा शिव मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ देवता खनटू देविधार, देवता खनटू रनोल, महासू देवता टोडसा, देवता परशुराम व देवता बीर साहिब की उपस्थिति में विधिपूर्वक शुरू हुआ. इसके बाद मंदिर परिसर में देवताओं का भव्य मिलन हुआ वहीं, आज के दिन शिवरात्रि महोत्सव पर टोडसा मंदिर में हजारों भगतों ने भोले नाथ के दर्शन कर शिवलिंग पर अपना शीश नवाया.

Todsa Shiva Temple Rohru News, टोडसा शिव मंदिर रोहड़ू न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 11, 2021, 7:59 PM IST

रोहड़ू: रणसार घाटी के टोडसा शिव मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ देवता खनटू देविधार, देवता खनटू रनोल, महासू देवता टोडसा, देवता परशुराम व देवता बीर साहिब की उपस्थिति में विधिपूर्वक शुरू हुआ.

इस शिवरात्रि उत्सव की शुरुवात बुधवार को देविधार से शिव मंदिर टोडसा तक जलयात्रा से हुई. इस जलयात्रा में देवतागणों सहित 100 कन्याओं ने भाग लिया. इसके बाद मंदिर परिसर में देवताओं का भव्य मिलन हुआ वहीं, आज के दिन शिवरात्रि महोत्सव पर टोडसा मंदिर में हजारों भगतों ने भोले नाथ के दर्शन कर शिवलिंग पर अपना शीश नवाया. उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को मंदिर कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय टोडसा शिवरात्रि महोत्सव में रोहड़ू व चिरगांव क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-कैसे हुई मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत, जानिए पूरा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details