हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किया तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ, 5 राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया.

Himachal Badminton Championship
तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप

By

Published : Nov 23, 2022, 4:38 PM IST

शिमला:इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट नॉर्थ जोन की तीन दिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आज आगाज हो गया. इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. यह प्रतियोगिता 23 नवंबर आज से से 25 नवंबर तक चलेगी.

प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल आर्लेकर ने कहा कि खेल के बहाने सभी खिलाड़ी हिमाचल आए हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. राज्यपाल ने कहा कि विभाग की यह बहुत अच्छी पहल है, ज्यादातर इस विभाग के अधिकारियों के हाथ में पेन होता है लेकिन आज विभाग के खिलाड़ी रैकेट ओर शटल से अपना दम दिखाएंगे.

पढ़ें-मंडी के जसप्रीत पाल साइकिल से पहुंचे शिकारी देवी, 8 घंटे 50 मिनट में तय किया सफर

राज्यपाल ने कहा क हर खिलाड़ी मैदान में जीत के लिए उतरता है और जीत की भावना हर खिलाड़ी में होना आवश्यक भी है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इस सर्द मौसम ने गर्मी का एहसास होगा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के लिए इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं. (Three day badminton championship in Himachal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details