हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में कोरोना के 3 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, मुंबई से है ट्रैवल हिस्ट्री

शिमला में भी कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये सभी लोग हाल ही में मुंबई से लौटे थे.इसके चलते प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 206 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव केसिज की संख्या 140 हो गई है.

Corona case in shimla district
मतियाना में कोरोना केस

By

Published : May 25, 2020, 8:15 AM IST

Updated : May 25, 2020, 4:36 PM IST

शिमला: मुंबई से शिमला लौटे तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये सभी लोग हाल ही में मुंबई से लौटे थे. तीनों मूल रूप से चौपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक ये तीनों मुंबई से 18 मई को ट्रेन से लौटे थे. मतियाना में सैंपल लेने के बाद इन सभी को देहा में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन मेंं रखा गया था. अब इन्हें मशोबरा क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. इनके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने खबर की पुष्टि की है. बता दें कि अब तक शिमला कोरोना वायरस से अछूता था, लेकिन अब शिमला में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आ गया है.

सोमवार दोपहर तक प्रदेश में करीब 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 210 पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या 143 पहुंच गई है. वहीं, हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दम तोड़ दिया है.

वीडियो.

शिमला के 3 युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है. आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के तहत देहा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों 18 मई को मुम्बई से आये थे उसके बाद देहा में सरकारी रेस्ट हाउस क्वारंटाइन किए गए थे. रविवार को आईजीएमसी में मत्याना से भेजे गए सैम्पल की जांच का गई जिसमें युवक पॉजिटिव गए.

वहीं इस पूरे मामले में आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो भी बाहर से आ रहे हैं उनको क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसमें से जिनलोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें भी अलग रखा जा राह है. जनकरराज ने बताया कि जो युवक पॉजिटिव पाये गये हैं उनमें लक्षण नहीं है सिर्फ रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए उन्हें विशेष इलाज की जरूरत नहीं है क्वारंटाइन ही किया गया है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 25 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है. हमीरपुर में चार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं. हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला मुंबई से लौटी थी. महिला को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया था.

हिमाचल में अब तक 36785 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 25238 लोग अभी भी निगरानी में है और 11547 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 27288 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details