शिमला/ ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह तीनों मामले देहा में सामने आए हैं. यह सभी लोग 18 मई को घर वापिस आए थे. इनके आने की सूचना पहले ही प्रशासन को दे दी गई थी. इसके बाद प्रशासन ने इन्हें ठियोग के नवोदय विद्यालय में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया था. कुछ समय बाद इन्हें देहा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शिफ्ट कर दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को इन तीनों मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिससे बाद स्थानीय प्रशासन सख्ते में आ गया. एसडीएम ठियोग और एसडीएम चौपाल ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. जिसके बाद पूरे एहतियात के साथ इन्हें शिमला भेज दिया गया.