शिमला/ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के देहा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है और इन्हें संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर देहा में रखा गया था. बताजा जा रहा है कि रविवार को इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ते में आ गया है.
बात दें कि इन मामलों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि तीनों मामले ठियोग के मतियाना गांव के हैं, लेकिन खुद एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह तीनों मामले देहा में है और चौपाल के रहने वाले हैं. तीनों को 18 मई से ही संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था.
कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ठियोग और एसडीएम चौपाल मौके पर पहुंचे. वहीं, इस स्थिति से निपटने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह तीनो चौपाल के रहने वाले हैं.