शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के तीन विधायकों हर्षवर्धन चौहान, नंदलाल और मोहन लाल ब्राक्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा और सरकार को कोरोना से निपटने में पूरी तरह से असफल करार दिया.
कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की भी मांग की. कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ये सरकार कोरोना से निपटने के लिए कोई कार्य योजना तक नहीं बना पा रही. यहां तक कि सरकार जनता से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छुपाने में लगी है.
कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस कम पड़ गई है. अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को रखने तक की जगह नहीं है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी चल रही है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तक अस्पतालों की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर चुके हैं.
सरकार ने जनता को राम भरोसे छोड़ा
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी रोज बढ़ रहा है. मौतों का जो आंकड़ा सरकार जारी कर रही है, असल में मामले इससे कहीं ज्यादा हैं, जिसको सरकार छुपा रही है.