शिमला: गर्मी बढ़ने के साथ दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोग हिमाचल के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. दूसरे राज्यों से आए ये लोग पैसा कमाने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे है. ऐसा ही एक मामला शिमला जिला के ठियोग में सामने आया है. यहां पैसों के लालच में तीन युवक किन्नर का वेश धारण कर लोगों से वसूली करते दिखे.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से आए तीन युवकों ने पैसों के लालच में किन्नर का वेश धारण कर लोगों से वसूली करने में लगे थे. एक लड़की द्वारा पैसा देने के बावजूद भी तीनों बहरूपिये उसे तंग करते रहे. बहरूपियों की ये हरकत स्थानीय लोगों को नागवार गुजरी और जमकर उनकी पिटाई कर दी.