हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शोघी में बंदूक की नोक पर 20 हजार की लूट, मामले में 3 आरोपी दिल्ली-NCR से गिरफ्तार - Shimla SP Mohit Chawla

शिमला में लूट और मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में 20 हजार की लूट हुई है और मामले में शामिल तीन आरोपियों को शिमला पुलिस ने दिल्ली-NCR से गिरफ्तार किया है.

CONCEPT
CONCEPT

By

Published : Jul 19, 2021, 5:05 PM IST

शिमला: शाेघी के पनाेग में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) में मारपीट और देसी कट्टा दिखाकर 20 हजार की लूटने के मामले (robbery case) में तीन लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक हिमाचल का रहने का रहने वाला है जबकि अन्य दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

इस मामले में शिमला एसपी माेहित चावला (Shimla SP Mohit Chawla) ने साेमवार काे पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि हमें बीते 17 जुलाई काे इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस की ओर से आराेपियाें काे पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गईं.

शिकायतकर्ता की ओर से बताए गए हुलिया और पते (Address) के आधार पर पुलिस ने मुख्य आराेपी प्रशांत धर्माणी और सबली ठाकुर काे दिल्ली से गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आराेपी दीपक काे गुड़गांव से पकड़ा. उनका कहना है कि प्रशांत धर्माणी बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि सबली ठाकुर और दीपक नई दिल्ली के रहने वाले हैं.

वीडियो.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार काे शोघी इलाके के पनोग में नशा मुक्ति केंद्र में काम कर रहे मुकुल ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है कि देर शाम जब वह नशा मुक्ति केंद्र में था तभी दाे व्यक्ति वहां देसी कट्टा लेकर आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. जिसमें एक आराेपी प्रशांत धर्माणी था. शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उसे लात भी मारी. इसके बाद उसकी जेब से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए.

ये भी पढ़ें: सरचू में बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, मनाली लेह सड़क मार्ग बंद

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, खड्ड में बहती नजर आई कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details