शिमला: शाेघी के पनाेग में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction center) में मारपीट और देसी कट्टा दिखाकर 20 हजार की लूटने के मामले (robbery case) में तीन लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक हिमाचल का रहने का रहने वाला है जबकि अन्य दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.
इस मामले में शिमला एसपी माेहित चावला (Shimla SP Mohit Chawla) ने साेमवार काे पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि हमें बीते 17 जुलाई काे इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस की ओर से आराेपियाें काे पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गईं.
शिकायतकर्ता की ओर से बताए गए हुलिया और पते (Address) के आधार पर पुलिस ने मुख्य आराेपी प्रशांत धर्माणी और सबली ठाकुर काे दिल्ली से गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आराेपी दीपक काे गुड़गांव से पकड़ा. उनका कहना है कि प्रशांत धर्माणी बिलासपुर का रहने वाला है, जबकि सबली ठाकुर और दीपक नई दिल्ली के रहने वाले हैं.