हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंबाला रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला धमकी भरा पत्र, हिमाचल में कई जगहों पर बम धमाकों की धमकी

अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने धमकी भरा खत मिलने की पुष्टि की है. स्टेशन अधीक्षक बीएस गिल के मुताबिक इस पत्र में मुस्लिमों से हो रही कथित ज्यादती की बात कही गई है.

By

Published : Apr 16, 2019, 9:54 PM IST

धमकी भरा पत्र और डीएसपी

शिमला/अंबाला: अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिले धमकी भरे खत के बाद हड़कंप मच गया है. डाक के माध्यम से मिले इस धमकी भरे पत्र के मुताबिक अंबाला छावनी समेत पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों बस अड्डों, मंदिर, मिलिट्री कैंप और हिमाचल के शिमला रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थानों आदि को 16 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

धमकी भरा पत्र और डीएसपी

अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने धमकी भरा खत मिलने की पुष्टि की है. स्टेशन अधीक्षक बीएस गिल के मुताबिक इस पत्र में मुस्लिमों से हो रही कथित ज्यादती की बात कही गई है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्टेशन अधीक्षक बी एस गिल के नाम एक आतंकी संगठन की तरफ से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ. यह पत्र कार्यालय में एक डाक द्वारा मिला है.

धमकी भरा पत्र

हरियाणा, दिल्ली समेत हिमाचल की कई जगहों को उड़ाने की धमकी

पत्र में अंबाला छावनी समेत पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों बस अड्डों और मंदिर मिलिट्री कैंपों और हिमाचल के शिमला के रेलवे स्टेशन धार्मिक स्थानों आदि को 16 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

अंबाला रेलवे स्टेशन में मिला धमकी भरा पत्र

जीआरपी के डीएसपी मदन लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से इसके बारे में जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि आतंकी संगठन जैस ए मुहम्मद एरिया कमांडर मशहूर अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details