शिमला/रामपुर: रामपुर क्षेत्र के देवता जाख मंदिर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें जिले के सात देवताओं ने भाग लिया. रविवार सुबह मंदिर में शिखा फेर हुआ और उसके बाद कलश स्थापना की गई. इसके अलावा कन्या पूजन और पूर्ण आहुति भी दी गई.
जाख मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बता दें कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शिमला जिले के जाक फांचा जंगलीक, डोडरा कवार, रचोली जाक, कुट के खीउंचा नाग, सकरनी नाग झगोरी, लबाण सदाणा कनरस और गंनवी के लारू वीर मौजूद रहे. मंदिर में कन्या पूजन के बाद भंडारे का सेवन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों लोगों ने भाग लिया.
जानकारी देते जाख मंदिर कमेटी सचिव ये भी पढे़ं-स्विटजरलैंड के जिनेवा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पांगी के डॉ. हरीश, जनजातीय क्षेत्र के लोगों में जगी उम्मीद की नई किरण
गौरतलब है कि ये कार्यक्रम कई वर्षों बाद हुआ. इस मंदिर को तैयार करने में आठ साल का समय लगा. क्षेत्र की जनता ने देवताओं का आशीर्वाद लिया और अपने घरों को लौट गए. वहीं, आज यानि रविवार को फांचा के आस-पास के देवता अपने मंदिर रवाना हो गए बाकी दूर से आए देवता की विदाई सोमवार को की जाएगी .
कार्यक्रम के समापन मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व स्थानीय विधायक नंदलाला भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं-कुल्लू पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा ऑनलाइन ठगी का आरोपी, 85 लाख की ठगी का था आरोप