हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश भर में महकने को तैयार है हिमाचली सेब की खुशबू, इस बार तीन करोड़ पेटी से अधिक उत्पादन का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में इस बार तीन करोड़ पेटी से अधिक सेब का उत्पादन होने का अनुमान है. हिमाचल में चार लाख बागवान परिवार हैं और यहां सालाना 3500 से 4000 करोड़ रुपये का सेब कारोबार होता है. पिछले साल मौसम और कोरोना के कारण सेब कारोबार प्रभावित हुआ था. अब की दफा आसार हैं कि सेब को मंडियों तक पहुंचाने में कोई खास दिक्कत नहीं होगी.

Apple production in Himachal, हिमाचल में सेब का उत्पादन
concept image.

By

Published : Jul 12, 2021, 10:39 PM IST

शिमला:भारत की एप्पल स्टेट हिमाचल (Apple State Himachal) के रसीले सेबों की खुशबू महकने वाली है. सेब सीजन अगले हफ्ते से रफ्तार पकड़ने वाला है. इस बार प्रदेश में तीन करोड़ पेटी से अधिक सेब का उत्पादन होने का अनुमान है.

हिमाचल में चार लाख बागवान परिवार हैं और यहां सालाना 3500 से 4000 करोड़ रुपये का सेब कारोबार होता है. जिला शिमला में पूरे हिमाचल का अस्सी फीसदी सेब पैदा होता है. राज्य सरकार ने सेब सीजन (Apple Season) के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा चुके हैं.

पिछले साल मौसम और कोरोना के कारण सेब कारोबार प्रभावित हुआ था. अब की दफा आसार हैं कि सेब को मंडियों तक पहुंचाने में कोई खास दिक्कत नहीं होगी. हिमाचल में पिछले साल 2.80 करोड़ पेटी सेब उत्पादन हुआ था.

इस बार अकेले शिमला जिला में सवा दो करोड़ पेटी सेब उत्पादन (Apple Production) का अनुमान है. हिमाचल का सेब देश के महानगरों के फाइव स्टार होटलों में भी धाक जमा चुका है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, मद्रास सहित देश के हर महानगर में हिमाचल के सेब की मांग रहती है. यहां सेब की परंपरागत रॉयल किस्म के अलावा विदेशी किस्मों का भी उत्पादन होता है.

हिमाचल प्रदेश में विगत डेढ़ दशक का आंकड़ा देखा जाए तो वर्ष 2010 में सबसे अधिक 4.46 करोड़ पेटी सेब का उत्पादन हुआ था. सेब उत्पादन के लिए शिमला जिला का जुब्बल, कोटखाई, नारकंडा, चौपाल, कोटगढ़, क्यारी, रोहड़ू इलाका विख्यात है.

शिमला जिला के अलावा कुल्लू, मंडी, किन्नौर, चंबा, लाहौल-स्पीति व सिरमौर में भी सेब पैदा होता है. कुछ सालों से प्रयोगधर्मी लोगों ने गर्म जलवायु वाले इलाकों में भी सफलतापूर्वक सेब को उगाया है. हिमाचल से बागवानी विभाग (Horticulture Department) के निदेशक डॉ. जेपी शर्मा के अनुसार इस सेब सीजन में तीन करोड़ पेटी से अधिक सेब उत्पादन का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

वहीं, सबसे अधिक सेब उत्पादन (Apple Production) वाले जिला शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी मोहित चावला ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीजन से जुड़ी सारी तैयारियों की समीक्षा की है. सेब सीजन में बागवानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.

पूर्व में रेल मंत्री रहे पीयूष गोयल ने भी अपने शिमला (Shimla) दौरे में भरोसा दिलाया था कि किसान रेल के जरिए भी सेब को मंडियों तक पहुंचाया जाएगा. राज्य सरकार ने भी पर्याप्त ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की है.

सेब के कारण एशिया के सबसे अमीर गांव

हिमाचल प्रदेश को सेब ने कई तोहफे दिए हैं. यहां सेब उत्पादन का सफर सौ साल से अधिक का हो गया है. सेब से आई समृद्धि यहां सहज ही देखी जा सकती है. सेब उत्पादन के कारण हिमाचल के बागवान करोड़पति हुए हैं. यही नहीं, सेब के कारण ही हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दो गांव एशिया के सबसे अमीर गांव रह चुके हैं.

उनमें से एक गांव क्यारी तो अस्सी के दशक में एशिया का सबसे अमीर गांव रहा है. उसके बाद इसी दशक में ऊपरी शिमला का मड़ावग गांव एशिया का सबसे अमीर गांव (Rich Village) रहा है.

हिमाचल के बागवानों ने अपनी मेहनत से समृद्धि की ये कहानी लिखी है. अब नौजवान सरकारी नौकरी का मोह छोड़कर बागवानी की तरफ झुकाव रख रहे हैं. कई युवाओं ने एमएनसी की नौकरियां छोडक़र अपने बागीचे तैयार किए हैं. सेब के अलावा हिमाचल अब प्लम, आड़ू, नाशपाती के अलावा स्टोन फ्रूट उत्पादन में भी नाम कमा रहा है.

हिमाचल में सेब उत्पादन

साल कितना उत्पादन
2007 2.96 करोड़ पेटी
2008 2.55 करोड़ पेटी
2009 1.40 करोड़ पेटी
2010 4.46 करोड़ पेटी
2011 1.38 करोड़ पेटी
2012 1.84 करोड़ पेटी
2013 3.69 करोड़ पेटी
2014 2.80 करोड़ पेटी
2015 3.88 करोड़ पेटी
2016 2.40 करोड़ पेटी
2017 2.08 करोड़ पेटी
2018 1.65 करोड़ पेटी
2019 3.75 करोड़ पेटी
2020 2.80 करोड़ पेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details