हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढाई घंटे में तैयार हुई भाजपा की रणनिति, 15 से अधिक अध्यादेश बनेंगे कानून - Chief Minister Jairam Thakur

हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में 15 से अधिक अध्यादेश को बिल बनाया जाएगा. इसके अलावा कुछ ऐसे बिल भी पारित किए जाएंगे जिनके अध्यादेश नहीं लाए गए थे. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, कॉपरेटिव एक्ट, लेबर लॉ सहित बहुत से कानूनों को लाया जाएगा और उन पर चर्चा होगी.

cm jairam
cm jairam

By

Published : Sep 6, 2020, 11:11 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र में 15 से अधिक अध्यादेश को बिल बनाया जाएगा. इसके अलावा कुछ ऐसे बिल भी पारित किए जाएंगे जिनके अध्यादेश नहीं लाए गए थे. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट, कॉपरेटिव एक्ट, लेबर लॉ सहित बहुत से कानूनों को लाया जाएगा और उन पर चर्चा होगी.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति बिना थर्मल स्क्रीनिंग के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगा. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सभी जो भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाएगा या लक्षण आएंगे उन्हें तुरंत विधानसभा में की गई व्यवस्था के अनुसार डिस्पेंसरी के पास क्वारंटाइन किया जाएगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी.

वीडियो.

करीब ढाई घंटे में तैयार हुई भाजपा की रणनिति

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले रविवार शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक होटल पीटरहॉफ में हुई. करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में इसमें विपक्ष को घेरने को लेकर रणनीति तैयार की गई. सत्ता पक्ष, विपक्ष का किस प्रकार जवाब देगा इसको लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा विधायक दल ने ढाई साल के कार्यकाल में किए जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर विपक्ष पर पलटवार करने का निर्णय लिया. वहीं, कोरोना के काल में प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाए उन पर भी सदन में चर्चा करने का मन बनाया.

कोरोना संक्रमण के इस दौर में भाजपा विपक्ष को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. भाजपा कोशिश करेगी कि सदन के माध्यम से जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार की छवि को और बेहतर कैसे बनाया जाए, लेकिन विपक्ष की तरफ से भी नेता प्रतिपक्ष ने खुला ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी आज होटल होलीडे होम में आयोजित हुई.

विपक्ष की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में खरीद मामला सचिवालय में सेनिटाइजर खरीद मामला कोविड संक्रमण के प्रदेश में बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार को घेर सकते हैं. इसके अलावा एक मंत्री पर जमीन खरीद के लगे आरोप बीपीएल फर्जीवाड़ा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी बड़े मुद्दे हो सकते हैं, जिन पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की विशेष परिस्थितियों में यह सत्र रखा गया है, आमतौर पर 5 या 6 सीटिंग होती थी, लेकिन इस बार 10 बैठ कर रखी गई है. कोरोना वायरस के कारण इस बार अलग परिस्थितियां है. उन्होंने कहा कि मेरा सभी माननीय सदस्यों से आग्रह रहेगा कि सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करें. सत्र के दौरान विपक्ष जो भी सवाल उठाएगा हम उनका जवाब देंगे.

मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद

विधानसभा का यह मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है. विपक्ष ने जहां सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है वहीं सरकार की तरफ से भी को रोना संकट में उठाए गए कदमों का पूरा व्याख्यान दिया जाएगा. लेकिन जयराम सरकार में नंबर दो मंत्री महेंद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी कमी जरूर विधानसभा में खलेगी इसके अलावा प्रदेश सरकार के 5 आला अधिकारी भी क्वारंटाइन है ऐसे में सरकार को जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें:पिता की मांग के बाद हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कंगना रनौत की सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details