शिमला: समर फेस्टिवल का गुरुवार को आखिरी दिन था. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को खूब पसंद आया. वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उनका शिमला आना सफल हुआ.रिज से लेकर मॉल रोड तक इस साल समर फेस्टिवल की अलग ही रौनक थी. मॉल रोड पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों का खूब मनोरंजन हुआ.
स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खूब भाया समर फेस्टिवल, रिज से मॉल रोड तक आयोजित हुए कार्यक्रम - locals like summer festival
इस बार पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को खूब भाया समर फेस्टिवल. रिज से मॉल रोड तक आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम.
वहीं, रिज पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यकम भी पर्यटकों को काफी पसंद आए. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों को भी काफी पसंद आया. बता दें कि पीछले साल साल शिमला में पानी की भारी कमी के चलते समर फेस्टिवल नहीं हो पाया था.
इस दौरान शिमला में घूमने आए पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने समर फेस्टिवल को अच्छा बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. गुरुवार शाम को सीएम जयराम समर फेस्टिवल का समापर करेंगे.