हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला से दिल्ली के लिए तीसरी वोल्वो बस सेवा शुरू, लोगों की मांग को देखते हुए लिया गया फैसला

शिमला से दिल्ली के लिए एचआरटीसी ने तीसरी वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. इससे पहले एचआरटीसी ने 7 जनवरी से शिमला-दिल्ली रूट पर 2 वोल्वो बसों का संचालन शुरू किया था. लोगों की मांग को देखते हुए अब तीसरी वोल्वो सेवा भी शुरू कर दी है.

Third Volvo bus service starts from Shimla to Delhi
फोटो

By

Published : Jan 12, 2021, 10:15 AM IST

शिमलाः प्रदेश में अब पर्यटकों के आने का दौर जारी है. जैसे-जैसे शिमला से बसों की सुविधा बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पर्यटक भी यहां आने लगे हैं. इसी को देखते हुए शिमला से दिल्ली के लिए एचआरटीसी ने तीसरी वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. इससे पहले भी शिमला-दिल्ली रूट पर 2 डीलक्स नॉन एसी टू बाई टू बसों का भी संचालन शुरू कर दिया है. बसों में ऑक्यूपेंसी बढ़ने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने शिमला से दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें शुरू की है.

लोगों की मांग को देखते हुए लिया फैसला

एचआरटीसी ने 7 जनवरी से शिमला-दिल्ली रूट पर 2 वोल्वो बसों का संचालन शुरू किया था. लोगों की मांग को देखते हुए अब तीसरी वोल्वो सेवा भी शुरू कर दी है. सुबह के समय पहली वोल्वो बस की रवानगी का समय 8:30 बजे तय किया है, जबकि रात को 8 और 9 बजे 2 वोल्वो बसें शिमला-दिल्ली रूट पर चलाई जा रही हैं.

दिल्ली का किराया 1172 रुपये

वोल्वो बस का शिमला से दिल्ली का किराया 1172 रुपये है. इसके अलावा सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर और रात को 9 बजकर 20 मिनट पर शिमला से दिल्ली के लिए डीलक्स नॉन एसी टू बाई टू बस सेवा भी शुरू कर दी है. नॉन एसी डीलक्स बस का शिमला से दिल्ली का किराया 678 रुपये है.

धर्मशाला-दिल्ली रूट पर भी बस सुविधा शुरू

साथ ही धर्मशाला-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी ने वोल्वो के बाद अब शाम 6 और 7 बजे डीलक्स नॉन एसी टू बाई टू बस सेवा भी शुरू कर दी है. धर्मशाला से दिल्ली वोल्वो बस का किराया 1622 रुपये जबकि नॉन एसी डीलक्स बस का किराया 921 रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details