शिमलाः प्रदेश में अब पर्यटकों के आने का दौर जारी है. जैसे-जैसे शिमला से बसों की सुविधा बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पर्यटक भी यहां आने लगे हैं. इसी को देखते हुए शिमला से दिल्ली के लिए एचआरटीसी ने तीसरी वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. इससे पहले भी शिमला-दिल्ली रूट पर 2 डीलक्स नॉन एसी टू बाई टू बसों का भी संचालन शुरू कर दिया है. बसों में ऑक्यूपेंसी बढ़ने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने शिमला से दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें शुरू की है.
लोगों की मांग को देखते हुए लिया फैसला
एचआरटीसी ने 7 जनवरी से शिमला-दिल्ली रूट पर 2 वोल्वो बसों का संचालन शुरू किया था. लोगों की मांग को देखते हुए अब तीसरी वोल्वो सेवा भी शुरू कर दी है. सुबह के समय पहली वोल्वो बस की रवानगी का समय 8:30 बजे तय किया है, जबकि रात को 8 और 9 बजे 2 वोल्वो बसें शिमला-दिल्ली रूट पर चलाई जा रही हैं.