हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में सफल हुआ तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट, ऑपरेशन के बाद सीएम जयराम से मिले डॉक्टर्स - रविवार को तीसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के डॉक्टरों ने एम्स की टीम के साथ करीब ढाई घंटे में तीसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया. देरशाम छह बजे किडनी ट्रांसप्लांट वाले डॉक्टरों की टीम एमएस डॉ. जनकराज की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की.

third successful kidney transplant in igmc shimla

By

Published : Nov 17, 2019, 9:51 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी के डॉक्टरों ने एम्स की टीम के साथ रविवार को तीसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया. एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. वीके बंसल की अगुवाई में ऑपरेशन करीब सुबह 8:30 बजे शुरु किया गया और 11 बजे तक ऑपरेशन पूरा कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार एक घंटे तक मरीज को ओटी में ही रखा गया. जबकि डोनर का आधे घंटे बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान एक घंटे तक डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट की पूरी गतिविधी पर नजर रखी. करीब 12 बजे मरीज को भी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. देरशाम तक दोनों की हालत स्थिर हो चुकी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि एक सप्ताह तक अभी आईजीएमसी के डॉक्टरों की टीम मरीजों पर नजर रखेंगे. उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. ऑपरेशन के दौरान एमएस डॉ. जनकराज और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे.

एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर वीके बंसल की अगुवाई में तीसरा आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. ऑपरेशन के बाद देरशाम छह बजे किडनी ट्रांसप्लांट वाले डॉक्टरों की टीम एमएस डॉ. जनकराज की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मिली.

एम्स की टीम ने सीएम से कहा कि जल्द ही आईजीएमसी के डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट करने लगेंगे. सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मरीज को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details