हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू, देश भर में सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने वाला राज्य - हिमाचल में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगना शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश में 213 नए सेंटर तैयार किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश 31 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण कर देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रदेश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 21 लाख 50 हजार 353 खुराक दी जा चुकी हैं.

Third phase vaccination begins in Himachal, हिमाचल में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू
फोटो.

By

Published : May 17, 2021, 9:19 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगना शुरू हो गया है. इसके लिए प्रदेश में 213 नए सेंटर तैयार किए गए हैं. जिनमें 1 दिन में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा तीसरे चरण के लिए अब तक 21090 लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा दी है. इन केंद्रों पर फिलहाल 24, 27 और 31 मई को टीका लगाया जाएगा.

वैक्सीनेशन में देश भर में प्रथम हिमाचल

हिमाचल प्रदेश 31 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण कर देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रदेश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 21लाख 50 हजार 353 खुराक दी जा चुकी हैं. प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स को 16 जनवरी फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2 फरवरी और 60 साल से ऊपर की आयु वर्ग और 45 से 60 वर्ष की आयु वर्क वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को 1 मार्च 2021 और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 1 अप्रैल 2021 को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था.

सीएम जयराम ठाकुर.

स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की 81 हजार 996 पहली डोज और 68 हजार 686 दूसरी दोस्त लगाई जा चुकी है. इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को 54025 पहली डोज और 41419 दूसरी डोज दी जा चुकी है. प्रदेश में पात्र लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1697128 पहली डोज और 425766 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोई व्यक्ति लगाने के लिए 5523000 लोग पात्र हैं जिनमें से 1697128 लोगों का टीकाकरण कर राज्य ने 31प्रतिशत व्यक्तियों को कवर कर लिया है विभिन्न राज्यों के आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है जहां 25 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

डॉ. निपुण जिंदल, निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

टीकाकरण में महिलाएं पुरुषों से आगे

प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वर्तमान में टीका लगाने में आगे रही हैं 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अभी तक प्रदेश में 11 लाख 17 हजार 709 महिलाएं और 10 लाख 73 हजार 344 पुरुष टीका लगवा चुके हैं, जबकि कोरोना पॉजिटिव में आंकड़ों के हिसाब से महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या अधिक है मरने वालों में भी महिलाओं के मुकाबले इस बीमारी से पुरुष अधिक शिकार हुए हैं.

प्रदेश के 7 जिलों में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले टीका लगाने में आगे रहे हैं इनमें कांगड़ा, मंडी, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू और चंबा जिला शामिल है.

जिला कुल टीके पुरुष महिलाएं
सिरमौर 112077 58100 53971
मंडी 349275 160614 188604
कांगड़ा 455445 217183 2381888
शिमला 274985 143089 131850
हमीरपुर 34033 17395 16635
चंबा 132323 63920 68381
सोलन 151996 85584 66397
कुल्लू 133702 66043 67647
ऊना 180776 88621 92107
लाहौल स्पीति 11937 5979 5956
बिलासपुर 159134 76629 82487

हिमाचल में स्टेट लेवल का एक वैक्सीन स्टोर और दो रीजनल स्टोर हैं. इसके अलावा कुल 386 गोल्ड चेन पॉइंट भी स्थापित किए गए हैं जिनके माध्यम से वैक्सीन का वितरण किया जा रहा है इसकी निगरानी के लिए (ईवीआईएन) इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है.

वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न की मौजूदा स्थिति की बात करें तो वर्तमान में 36633 एक्टिव केस हैं, जबकि 2369 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. इस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद 124750 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details