ठियोग:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा है. 17 मई से प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया. जिसके तहत अब कई बदलाव भी किए गए हैं
दूसरी डोज के लिए 84 दिनों तक करना होगा इंतजार
जहां 18 से 44 वर्ष तक कि उम्र के लोगों को सोमवार को पहली डोज लगी, वहीं दूसरी डोज लगाने के लिए अब लोगों को 84 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा. ये शर्तें सभी पर लागू होगी. केन्द्र की ओर से सभी राज्यों को ये गाइडलाइंस दे दी गई है. ठियोग और मतियाना में 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था. जिसके तहत ठियोग में 95 और मतियाना में 93 लोगों को पहली डोज लगी है. जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं ने वैक्सीन लगाई.
बिना रजिस्ट्रेशन करवाए पहुंचे कई युवा