शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब तीसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में आईजीएमसी अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. हालांकि इसके पहले सैंपल होने हैं, उसके बाद ही उससे ऑक्सीजन मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
हवा को प्रेशर से ऑक्सीजन में करेगा परिवर्तित
आइजीएमसी में लगने वाला तीसरा ऑक्सीजन प्लांट पीएसए यानि प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट होगा. इस प्लांट से वातावरण में मौजूद हवा को प्रेशर के जरिए ऑक्सीजन में परिवर्तित किया जाएगा. डीआरडीओ की ओर से ही अस्पताल परिसर में इसे स्थापित किया जाएगा. इसके लिए डीआरडीओ की टीम अस्पताल का निरीक्षण भी कर चुकी है. मरीजों की संख्या बढ़ने पर ऑक्सीजन की कमी न आए, इसके लिए अस्पताल में तीसरा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:अनलॉक की ओर बढ़ रहा हिमाचल, पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद