हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Summer Festival का आज तीसरा दिन, पंजाबी गायक सतिंदर सरताज बिखेरेंगे सुरों का जादू - Punjabi Singer Satinder Sartaj

अंतरारष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला 2023 का तीसरा दिन है. आज पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपनी सुरों का जादू बिखरेंगे. इसके अलावा आज तीसरे दिन प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि होंगे.

Etv Bharat
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बांधा समां

By

Published : Jun 3, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 8:54 AM IST

शिमला:हिमाचल की राजधानी में आयोजित शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आज तीसरा दिन है. बीते दिन दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा ने किया. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों और पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. संध्या कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान पंडाल में बैठे लोग भी नाटी पर झूमने लगे.

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के आज तीसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि होंगे. वहीं, संध्या का मुख्य आकर्षण मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज होंगे. अन्य कलाकारों में हैरी, इंदु, अरुण जस्टा, राजेश मालिक और इंदरजीत भी शामिल रहेंगे.

कुलदीप शर्मा की नाटी पर झूमते लोग

इसके आलावा आज दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. जिसमें मुख्यतः फैशन शो, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, पुलिस रिपोर्टिंग रूप के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति और उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

बीते शुक्रवार को शिमला समर फेस्टिवल के दूसरे दिन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता को झूमने पर विवश कर दिया. इस दौरान नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया. कुलदीप शर्मा ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने गाए और पंडाल में मौजूद लोगों को नाटी पर झूमने को मजबूर कर दिया. पंडाल में बाहर बैठे युवा युवती भी नाटी पर झूमते हुए नजर आए.

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बिखेरा अपनी सुरों का जादू

इसके अलावा, गायक किशन वर्मा, काका राम ठाकुर, विक्की राजटा और गीता भारद्वाज ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया. इस मौके पर महापौर सुरेंदर चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल शिमला के दूसरे दिन गेयटी थियेटर में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट ढली के नव्या चौहान और ओजस विजयवर्गीय की टीम प्रथम रही. दूसरे स्थान पर चैप्सली स्कूल शिमला के अभि ठाकुर और अभिनंदित सिंह सौंखला की टीम और तीसरे स्थान पर राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की भूमिका कौशल और आंचल शर्मा की टीम रही. इस प्रतियोगिता में कुल 21 स्कूलों ने भाग लिया.

हिमाचल के कलाकारों की प्रस्तुति

इसी प्रकार, हेल्दी बेबी शो में प्रथम पुरस्कार 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में सैयद मोहम्मद, 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में आद्विक और 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में गौरांश को मिला. इसी प्रकार दूसरा पुरस्कार, 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में ऐतरा सिंह, 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में मायशा और 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में कृश्विका को मिला. इसी तरह तीसरा पुरस्कार 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग में ध्वनित, 1 से 3 वर्ष आयु वर्ग में अन्मय सूद और 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में हरगुन कौर को मिला.
ये भी पढ़ें:Shimla Summer Festival का आज दूसरा दिन, पहली संध्या में पुलिस बैंड ओर स्थानीय कलाकारों ने जमाया रंग

Last Updated : Jun 3, 2023, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details