रामपुर फाग मेले का आज तीसरा दिन. रामपुर:हिमाचल प्रदेश के रामपुर में चार दिन तक चलने वाले जिला स्तरीय फाग मेले का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन रामपुर बाजार से राजदरबार तक महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में झांकियां निकाली. यह झांकियां हमारी संस्कृति हमारी पहचान को लेकर निकाली गई. जिसमें 70 से अधिक महिला मंडलों ने हिस्सा लिया.
झांकी के दौरान सभी महिलाओं ने पौराणिक वेशभूषा जैसे ऊनी वस्त्र, धाटू, छुपटा, रेशटा पहना था. इस दौरान महिलाओं ने लोकल आनाज से बने खान-पान और किस तरह से पहले गांव में ग्रामीणों का रहन सहन होता था, पुरानी संस्कृति, भेषभूषा इसके बारे में झांकियों में दर्शाया गया. वहीं, इस दौरान महिलाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया गया.
वहीं, इसके बाद महिलाएं बाजार से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 से होते हुए राज दरबार पहुंची. जहां पर महा नाटी आयोजित की गई. इस दौरान महानाटी को देखने के लिए सुबह से काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. महानाटी में प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसके अंतर्गत प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली महिला मंडलों को सम्मानित किया जाएगा.
महानाटी में 1000 के करीब महिलाओं ने भाग लिया और लोगों को भी झूमने पर मजबूर किया. वहीं, इस दौरान जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस रामपुर की महिला अध्यक्षा राज कांता ने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार रामपुर में आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों के माध्यम से हमारी संस्कृति हमारी पहचान को दर्शाया. उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा अपनी वेशभूषा व पौराणिक संस्कृति से अवगत करवाया और लोगों को नारी शक्ति का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि आगे और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:फाग मेले का तीसरा दिन, वाद्य यंत्रों की थाप पर खूब नाचे देवी-देवता और देवलु