शिमला:प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक का आज तीसरा दिन है. आज भी राजधानी शिमला में बैठकों का दौर जारी है. आज सबसे पहले बीजेपी के सातों मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं आईटी सेल की बैठक हुई.
मीटिंग में बीजेपी के पदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल एवं त्रिलोक कपूर मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
इससे पहले दूसरे दिन की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. शिमला की जुब्बल कोटखाई सीट के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी और डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा डॉ. राजीव बिंदल को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.