हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू की स्थिति पर जयराम ठाकुर करेंगे बैठक, रेड जोन में पशु चराने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कांगड़ा में उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है. बैठक में डीसी कांगड़ा, चीफ कंज़र्वेटर वाइल्ड लाइफ कांगड़ा, एसपी, सीएमओ, प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद मेडिकल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग मौजूद रहेंगे.पौंग बांध में प्रवासी परिंदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद संबंधित क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगाई गई है. रेड जोन क्षेत्र में कोई पशु चराने के लिए छोड़ता है तो 50 हजार रुपये जुर्माने और सजा का प्रावधान किया गया है.

सीएम जयराम, cm jairam, bird flu
सीएम

By

Published : Jan 7, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 5:44 PM IST

शिमलाः प्रदेश में बर्ड फ्लू से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को कांगड़ा में उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है. बैठक में बर्ड फ्लू से मारने वाले पक्षियों के निपटारे के अलावा भविष्य की कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी बैठक
प्रदेश से मृतक पक्षियों के सैंपल जालंधर लैब भेजे गए हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि तब तक इनकी रिपोर्ट भी आ जायेगी और पूरी स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जा सकेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो कर्मचारी और अधिकारी बर्ड फ्लू से मृतक पक्षियों को ढूंढने या उनके सुरक्षित तरीके से निपटारे में लगे हैं. उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इन्हें टेमीफ्लू टैबलेट उपलब्ध करवा दी गई है. सभी कर्मचारियों को पीपीई किट भी दी गई है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में डीसी कांगड़ा, चीफ कंज़र्वेटर वाइल्ड लाइफ कांगड़ा, एसपी, सीएमओ, प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद मेडिकल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट जोनल अस्पताल धर्मशाला, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग मौजूद रहेंगे.

फिलहाल नियंत्रण में स्थिति
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी स्थिति के बारे अवगत करवा दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. पड़ोसी राज्यों से भी बर्ड फ्लू फैलने की सूचना है. इस स्थिति पर भी हम नज़र बनाये हुए हैं.
रेड जोन क्षेत्र में पशु चराने के लिए छोड़े तो 50 हजार होगा जुर्माना
उधर प्रदेश के कांगड़ा जिले में पौंग बांध में प्रवासी परिंदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद संबंधित क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगाई गई है. करीब 10 किलोमीटर का क्षेत्र रेड जोन घोषित किया गया है. वहां लाल झंडे लगाकर रेड जोन को चिन्हित कर दिया गया है. यदि रेड जोन क्षेत्र में कोई पशु चराने के लिए छोड़ता है तो 50 हजार रुपये जुर्माने और सजा का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details