ठियोग/कोटखाई:जनता के दिए हुए टैक्स और सरकारी धन का कैसे दुरुपयोग किया जाए ये कोई कोटखाई नगर पंचायत से पूछे. जी हां सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के गृह क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों का बजट नरेंद्र बरागटा जी ला रहे हैं, लेकिन उस पैसे का दुरुपयोग कैसे करना है ये कोई नगर पंचायत कोटखाई से पूछे.
ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि नगर पंचायत कोटखाई में बाजार के कूड़े को इकट्ठा करने और शहर से बाहर ले जाने के लिए लाखों का वाहन कई सालों से सफेद हाथी बना हुआ है. जिसको हर कोई निहारता है, लेकिन उसको किसी की नजर न लगे इसका भी पूरा इंतजाम किया गया है.
करीब 10 से 12 साल पहले खरीदा गया टिपर जंग का रहा है और जिसका को प्रयोग नही हो पा रहा है।ये टिपर नगर पंचायत के मैदान रख गया है ओर अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इसे तिरपाल से ढक दिया गया है. लाखों के बजट से खरीदे गए इस वाहन के टायर इसकी सालों की कहानी बयां कर रहे हैं कि किस कदर साल दर साल मिटी की परत में ये दबता जा रहा है.
गाड़ी के पुर्जे जंग खा रहे हैं
गाड़ी के पुर्जे जंग खा रहे हैं और बड़े-बड़े पथर और कूड़े के ढेर इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत है कि इसे प्रयोग में नहीं ले रही, जबकि ऊपरी शिमला के ठियोग नगर परिषद ले पास एक ही वाहन जिससे कूड़ा उठाने में पूरा दिन लग जाता है और ऐसे में कई जगह से तीसरे दिन कूड़ा उठता है.