ठियोग/शिमला: कोरोना बीमारी के चलते दूसरे राज्यो में फंसे लोग अब अपने राज्यों की ओर लगातार आ रहे हैं. प्रदेश में भी बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके चलते कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 10 नए मामले आने से अब इनकी संख्या 90 तक पहुंच गई है.
ऐसे में ठियोग एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों के साथ बाहरी राज्यों से आए लोगों के घर जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं. साथ ही सरकार के आदेशों का पालन करने और किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में न आने की हिदायत भी दे रहे हैं.
प्रशासन भी बाहरी राज्यों से आए लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और होम क्वारंटाइन में रख रहा है. इन सभी के ऊपर पैनी नजर रखी जा रही है. ठियोग में अभी तक दूसरे राज्यों से करीब 350 लोग आ चुके हैं. अभी लोगों के लगातार आने का क्रम जारी है.