शिमलाः प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने अपनी दिसंबर तक कि सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है.
राकेश सिंघा का कहना है कि उनका योगदान ठियोग की जनता की देन है. ऐसा योगदान करने के लिए सबको आगे आना होगा. राकेश सिंघा ने कह कि ठियोग के लोगों का सर हमेशा प्रदेश में ऊंचा रहे, इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.
प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभी प्रदेश में कोई और चारा नहीं है, लेकिन इस बीच लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके, इसके लिए सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की जरूरत है.