हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में दुकान में लगी आग, अंदर रखा सामान जलकर राख

शनिवार सुबह के समय ठियोग में आग लगने की एक घटना सामने आई. ठियोग के मुख्य बाजार शाली में सुबह तकरीबन 6 बजे एक दुकान से धुआं उठने लगा, जिसे बाजार में घूमने निकले एक व्यक्ति ने देख लिया. इसके बाद आसपास के लोगों को सहयोग के लिए बुलाया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू किया गया.

Theog market Shop
ठियोग बाजार की दुकान में आग.

By

Published : Jun 13, 2020, 3:34 PM IST

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऊपरी शिमला में आए दिन आग के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह के समय ठियोग में आग लगने की एक घटना सामने आई है.

ठियोग के मुख्य बाजार शाली में सुबह तकरीबन 6 बजे एक दुकान से धुआं उठने लगा, जिससे बाजार में घूमने निकले एक व्यक्ति ने देख लिया. इसके बाद आसपास के लोगों को सहयोग के लिए बुलाया गया. लोग दुकान के पास इकट्ठा हो गए और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई. आग लगने की सूचना मिलते है फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का शटर खोला, जिसके बाद दुकान में उठ रही आग की लपटों को समय रहते काबू किया गया.

वीडियो

ये रेडिमेड कपड़ो की दुकान थी और इसमें कपड़ा होने से आग एकदम से भड़क गई, लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाई और एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया. बाजार में लगी इस आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आग की इस घटना पर नगर परिषद ठियोग की अध्यक्ष शीला वर्मा का कहना है कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पंहुची. उन्होंने कहा कि आग की इस घटना से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया और नगर परिषद की ओर से दुकानदार को हर संभव मदद दी जाएगी

वहीं, मौके पर प्रशासन कि तरफ से पहुंचे तहसीलदार ठियोग वेद प्रकाश का कहना है कि आग की इस घटना से दुकानदार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दे दी है. आने वाले समय में प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता पीड़ित को दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details