ठियोग/शिमला: बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी हो रही है. प्रदेश सरकार बसों के माध्यम से लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही है. दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल आ रहे लोगों को पूरे एहतियात के साथ लाया जा रहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना का मामला बढ़ न जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
ऊपरी शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में बाहरी राज्यों से आ रही बसों को लेकर एहतियात बरती जा रही है. प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए तीन जगह स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए हैं. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागु, मतियाना और कोटखाई को चिन्हित किया गया है.