रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में चौरी का एक मामला सामने आया (Theft in temple in Kavbeel of Rampur) है. ग्राम पंचायत काव बील मंदिर में चोर ने रात करीब 12:30 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना का पूरा वाकया मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि चोर रात करीब 12:30 बजे चोर मंदिर में घुसा और गर्भगृह में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बनी 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को एक चादर में लपेट लिया. साथ ही चांदी की देव छड़ों और अन्य कीमती सामान को भी चुरा ले गया.
इस बात से अनजान कि सीसीटीवी कैमरा में चोर की सारी हरकतों को कैद हो गई हैं. इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश शुरू की. जिसके बाद ग्रामीणों ने कटोलू के समीप चोर को धर दबोचा. ग्रमीणों ने इस चोर की खूब खातिरदारी भी की और पकड़ कर मंदिर ले आए. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और थाना झाकड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुछताच की.