हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SHIMLA: जाखू में DGP के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर सोढ़ी निवास में हुई चोरी, लोगों में खौफ

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं, अब ताजा मामले में डीजीपी के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

जाखू में DGP के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर सोढ़ी निवास में हुई चोरी
जाखू में DGP के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर सोढ़ी निवास में हुई चोरी

By

Published : Mar 27, 2023, 10:24 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं. आए दिन घरों में चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील कर रही है. ताजा मामले में राजधानी शिमला के जाखू स्थित सोढ़ी निवास में चोरी हुआ है. यहां पर चोरों ने दो घरों में चोरी की. सोढ़ी निवास के दो घरों में घुसे चोरों ने घरों का ताला तोड़कर पीतल के गिलास, थालियों सहित अन्य कीमती सामान को चुराया और भाग गए.

यह चोरी परमजीत सिंह सोढ़ी, श्याम सिंह सोढ़ी के घर में हुई है. ये दोनों दिल्ली में रहते हैं. अभी वर्तमान में यहां पर इनका एक भतिजा रह रहा है. जो शिमला स्थित तेंजिन अस्पताल में डॉक्टर है. शाम को जब वह ड्यूटी से वापस आया तो उसने दोनों घरों में ताले टूटे हुए देखे. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.

DGP के घर से 200 मीटर दूरी पर है सोढ़ी निवास-हैरानी की बात तो ये हैं कि जाखू में जिन दो घरों में चोरी हुई है वह डीजीपी के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर है. बता दें कि जाखू में एक महीने के भीतर चोरी की यह तीसरी घटना है. लगातार हो रही चोरियों से अब लोगो में भी खौफ है. अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इसका ये कारण है की यहां पर रहने वाले ज्यादातर घरों के लोग कर्मचारी या दुकान व्यवसायी हैं, जिनके घरों में दिन भर कोई नहीं रहता, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं. वहीं, मामले की पुष्टि एएसपी सुनील नेगी ने की है.

ये भी पढ़ें:SOLAN में दुकान से कपड़े चोरी कर रही थी 2 युवतियां, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा, CCTV में कैद हुई घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details