शिमला: मंदिरों से चोरी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. एक के बाद एक मंदिरों को शातिर निशाना बना रहे हैं. चोरों के निशाने पर अब गांवों के ऐतिहासिक मंदिर हैं. शिमला मुंडाघाट में बने प्राचीन हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर 150 साल पुरानी मूर्तियों समेत आभूषण लेकर फरार हो गए. अष्टधातु से बनी कीमती 4 मूर्तियों के साथ चांदी से बने 5 तोले के मुकुट समेत दूसरा सामान चोरी कर ले गए.
चोरी की गई अष्टधातु की मूर्तियों में राधा, कृष्ण, शिव-पार्वती व नंद गोपाल की मूर्तियां शामिल हैं. यह वारदात रात के समय पेश आई है. पुलिस ने थाना ढली के आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.