शिमला:राजधानी शिमला के कैंसर अस्पताल में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह घरों के साथ-साथ अस्पतालों में भी सेंधमारी कर रहे हैं और लाखों का सामान चोरी कर रहे हैं. दरअसल, कैंसर अस्पताल शिमला में चोरों ने ताला तोड़कर कई कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
रेडियोथेरेपी विभाग में कई कीमती सामानों की चोरी:मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने रेडियोथेरेपी विभाग इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज का ताला तोड़कर 2 लाख रुपए की शीशे की ईंटें और शीशे की शील्डिंग चोरी की है. इस बात का पता तब लगा जब विभाग अध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता सुबह 9:00 बजे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि रेडियोथेरेपी विभाग का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो इलाज में काम आने वाले शीशे की ईंट और शीशे की शील्डिंग गायब थी. हालांकि कैंसर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन, चोरों ने कब हाथ साफ किया इसका पता नहीं चल पाया.