शिमलाः राजधानी शिमला में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार रात को शिमला के पॉश एरिया माल रोड पर चोरों ने दवाइयों की दुकान में सेंधमारी की. दुकान के ताले तोड़कर चोर दुकान में से 70 हजार रुपये की नकदी ले उड़े.
शिमला माल रोड पर दुकान में चोरी, ताला तोड़ 70 हजार ले उड़े चोर - Shimla
जिस दुकान में चोरी हुई है वो करीब 46 साल पुरानी है और माल रोड स्थित रिपोर्टिंग रूमऔर सदर थाना से कुछ ही दूरी पर है.
जब दुकान के मालिक को इस घटना का पता चला तो उन्होंने इस बावत सूचना पुलिस को दी. जिस दुकान में चोरी हुई है वो करीब 46 साल पुरानी है और माल रोड स्थित रिपोर्टिंग रूमऔर सदर थाना से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि सदैव सावधान रहने का दावा करने वाली पुलिस के रहते हुए माल रोड पर चोरी कैसे हुई.
इस से भी परे माल रोड पर हर वक्त पुलिस गश्त पर रहती है. बावजूद इसके न सिर्फ चोरों ने दुकान के ताले तोड़ बल्कि उसमें से वो नकदी भी ले उड़े. वहीं, इस वारदात के बाद अन्य दुकानदारों में भी खौफ है. उधर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की छानबीन में जुट गई है. घटना की पुष्टि डीएसपी प्रमोद ने की है.