हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC शिमला में महिला का बैग चुराकर भागा शातिर, सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में एक शातिर महिला का बैग लेकर भाग गया. जैसे ही सुरक्षा कर्मियों को इसका पता चला उन्होंने शातिर को तुरंत पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Theft in IGMC Shimla
IGMC शिमला में महिला का बैग चुराकर भागा शातिर

By

Published : Jun 5, 2023, 5:23 PM IST

शिमला:इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिन दिहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. मामले में बेटे का इलाज करवाने आई महिला का पर्स चुराकर एक शातिर मौके से फरार हो गया. अस्पताल में मौजूद लोगों ने इसे देखा व महिला को इसकी सूचना दी. महिला जो वार्ड में थी वह नंगे पांव ही चोर का पीछा करने के लिए भागी. इसकी सूचना IGMC के सुरक्षा कर्मियों को भी मिली. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत शातिर को दबोच लिया. यह घटना IGMC के चिल्ड्रन वार्ड में पेश आई.

आनी का रहने वाला है आरोपी चोर: मामले की सूचना लक्कड़ बाजार चौकी को दी गई. चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान रमेश के तौर पर की गई है. यह मूलत: आनी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इसके पास दो अन्य बैग बरामद हुए जो इसने IGMC से ही चुराए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है.

सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी चोर को पकड़ा.

कार्डियोलॉजी विभाग में कर चुका है चोरी: पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित इससे पहले भी IGMC में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में इसने पहली चोरी की थी. उस दौरान भी यह पकड़ा गया था. IGMC के सुरक्षा कर्मचारी रंजीत ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला कि शातिर बैग चुराकर भाग रहा है उसे तुरंत पकड़ा व पुलिस के हवाले करवा दिया.

सीसीटीवी कैमरों के बावजूद हो रही चोरियां:IGMC में CCTV कैमरे व सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. आए दिन IGMC के वार्डों में शातिर लोगों के पर्स व बैग चुराकर भाग जाते हैं. दूर दराज क्षेत्रों से लोग इलाज करवाने के लिए IGMC आते हैं. उनके तीमारदार टेस्ट करवाने व सामान लेने के लिए भागदौड़ करते हैं. इसी का फायदा उठाकर शातिर उनका सामान चुराकर फरार हो जाते हैं.

Read Also-NIRF Ranking: देश के बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जानें हिमाचल से किसे मिली जगह ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details