शिमला:राजधानी शिमला मेंचोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में शहर में चोरी कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा नहीं है कि चोर सिर्फ घरों में ही सेंधमारी कर रहे हैं. बल्कि चोर सड़क किनारे पार्क की गई बसों को भी चुरा रहे हैं. अभी हाल ही में एचआरटीसी बस को चुराने का मामला सामने आया था. हालांकि बस अगले दिन मिल गई थी. वहीं, अब ताजा मामले में चोरों ने एचआरटीसी बस से डीजल चोरी किया है.
HRTC बस से डीजल चुरा कर ले गए चोर:मामला बीती रात बालूगंज पुलिस थाना के तहत सामने आया है. शातिरों ने एचआरटीसी की बस से डीजल चोरी किया और फरार हो गए. लेकिन लोगों ने रात को ही चोरी करने वालों को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो-3 की बस HP3B-6144 से डीजल चोरी हुआ है. बस शिमला से बलैण रूट पर गई थी. शुक्रवार रात को सड़क के किनारे चालक ने बस खड़ी की थी. बस चालक बलराज निवासी अर्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को बस बलैण में खड़ी की थी. यहीं पर रात को स्टाफ ठहरता है. रात करीब 2 बजे अज्ञात शख्स ने इस बस से डीजल चुराया और कार HP12G-5156 में सवार होकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बालूगंज थाना पुलिस ने धारा 379 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.