हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, टूटीकंडी में घर से गहने किए चोरी तो वहीं HRTC बस से चुराया डीजल

राजधानी शिमला में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. शहर में चोरी के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एचआरटीसी बस से डीजल चुराने का मामला सामने आया है. तो वहीं, दूसरे मामले में टूटीकंडी में शातिर घर से गहने चुरा कर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...(Diesel stolen from HRTC bus) (Jewelry stolen from home in Tutikandi) (Theft cases in Shimla)

शिमला में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
शिमला में बढ़ रही चोरी की घटनाएं

By

Published : Feb 11, 2023, 4:42 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला मेंचोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में शहर में चोरी कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसा नहीं है कि चोर सिर्फ घरों में ही सेंधमारी कर रहे हैं. बल्कि चोर सड़क किनारे पार्क की गई बसों को भी चुरा रहे हैं. अभी हाल ही में एचआरटीसी बस को चुराने का मामला सामने आया था. हालांकि बस अगले दिन मिल गई थी. वहीं, अब ताजा मामले में चोरों ने एचआरटीसी बस से डीजल चोरी किया है.

HRTC बस से डीजल चुरा कर ले गए चोर:मामला बीती रात बालूगंज पुलिस थाना के तहत सामने आया है. शातिरों ने एचआरटीसी की बस से डीजल चोरी किया और फरार हो गए. लेकिन लोगों ने रात को ही चोरी करने वालों को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो-3 की बस HP3B-6144 से डीजल चोरी हुआ है. बस शिमला से बलैण रूट पर गई थी. शुक्रवार रात को सड़क के किनारे चालक ने बस खड़ी की थी. बस चालक बलराज निवासी अर्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को बस बलैण में खड़ी की थी. यहीं पर रात को स्टाफ ठहरता है. रात करीब 2 बजे अज्ञात शख्स ने इस बस से डीजल चुराया और कार HP12G-5156 में सवार होकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बालूगंज थाना पुलिस ने धारा 379 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

टूटीकंडी में घर से गहने चुरा ले गए चोर:शहर में एक और चोरी का मामला सामने आया है. शहर के टूटीकंडी क्षेत्र में चोर घर से गहने लेकर भाग गए. पुलिस को दी शिकायत में श्याम लाल ने बताया कि वह टूटीकंडी में किराए के मकान में रहता है. वह पिछले दिनों अपने परिवार के साथ बिलासपुर जिले में स्थित अपने मूल निवास स्थान में गए थे. जब कुछ दिन बाद वहां से वापस शिमला लौटे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. ऐसे में जब अंदर देखा तो कमरे में रखे सभी आभूषण गायब थे. उन्होंने बताया कि गहनों की कीमत दो से तीन लाख तक की है.

एएसपी बोले- जल्द ही शातिरों को किया जाएगा गिरफ्तार: वहीं, एएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में पिकअप से देवदार की लकड़ी के 34 स्लीपर बरामद, पुलिस को देख चालक हुआ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details