शिमला:राजधानी शिमला के ऊंचे क्षेत्रों को वर्ष भर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार सुरंगें बनाने पर विचार कर रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोटखाई-हाटकोटी सड़क पर खड़ापत्थर के नीचे तथा जिला के डोडरा-क्वार क्षेत्र में सड़क सुविधा प्रदान करवाने के लिए सुरंगों के निर्माण के लिए सर्वे करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़ापत्थर के नीचे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 705 में प्रस्तावित इस सुरंग के निर्माण से शिमला से रोहडू का सफर तय करने में लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी कम होगी. इस सुरंग के बनने से जहां ऊंचे क्षेत्रों को वर्षभर सड़क सुविधा भी उपलब्ध होगी, वहीं किसानों को अपनी फसल मण्डियों तक ले जाने की सुविधा भी मिलेगी.
बागवानों को करेगी सुविधा प्रदान:सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह सुरंग चांशल, कुपड़, गिरी गंगा, मोराल डंडा, समरकोट, खदराला, सुंगड़ी, चुंजर और होटकोटी जैसे अनछूए क्षेत्रों के लिए पर्यटन के नए द्वार खोलेगी. सर्दियों में इन क्षेत्रों में प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार डोडरा-क्वार के लिए बनने वाली सुरंग इस दुगर्म क्षेत्र को न केवल सड़क सुविधा प्रदान करेगी बल्कि पर्यटकों और एकांत प्रेमियों के लिए इस क्षेत्र को सुगम बनाएगी. यह सुरंग न केवल वृहद तौर पर पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि बागवानों को अपनी मंडियों तक फसल पहुंचाने के लिए भी सुविधा प्रदान करेगी.