हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊपरी शिमला को साल भर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार सुरंगें बनाने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री - शिमला न्यूज

सुक्खू सरकार शिमला के ऊंचे क्षेत्रों को हर मौसम में कनेक्टिविटी के लिए टनल बनाने पर विचार कर रही है. टनल के निर्माण से सफर तय करने में लोगों को दूरी कम पड़ेगी. बता दें कि सुरंगों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाएगा.

Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुक्खू (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 17, 2023, 10:47 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के ऊंचे क्षेत्रों को वर्ष भर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार सुरंगें बनाने पर विचार कर रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कोटखाई-हाटकोटी सड़क पर खड़ापत्थर के नीचे तथा जिला के डोडरा-क्वार क्षेत्र में सड़क सुविधा प्रदान करवाने के लिए सुरंगों के निर्माण के लिए सर्वे करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खड़ापत्थर के नीचे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 705 में प्रस्तावित इस सुरंग के निर्माण से शिमला से रोहडू का सफर तय करने में लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी कम होगी. इस सुरंग के बनने से जहां ऊंचे क्षेत्रों को वर्षभर सड़क सुविधा भी उपलब्ध होगी, वहीं किसानों को अपनी फसल मण्डियों तक ले जाने की सुविधा भी मिलेगी.

बागवानों को करेगी सुविधा प्रदान:सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह सुरंग चांशल, कुपड़, गिरी गंगा, मोराल डंडा, समरकोट, खदराला, सुंगड़ी, चुंजर और होटकोटी जैसे अनछूए क्षेत्रों के लिए पर्यटन के नए द्वार खोलेगी. सर्दियों में इन क्षेत्रों में प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार डोडरा-क्वार के लिए बनने वाली सुरंग इस दुगर्म क्षेत्र को न केवल सड़क सुविधा प्रदान करेगी बल्कि पर्यटकों और एकांत प्रेमियों के लिए इस क्षेत्र को सुगम बनाएगी. यह सुरंग न केवल वृहद तौर पर पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि बागवानों को अपनी मंडियों तक फसल पहुंचाने के लिए भी सुविधा प्रदान करेगी.

सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही सरकार:मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंगें पहाड़ी क्षेत्रों में आरामदायक यात्रा का आधार हैं. इनसे यात्रा में समय की बचत भी होती है. यही वजह है कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए नई सड़क परियोजनाओं के तहत सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही है. इससे यात्रियों के कीमती समय और धन की बचत होगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार संसाधन एवं पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा क्षमता और सेवा सुधार पर बल देते हुए राज्य में यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षित तथा बेहतर सड़कें बनाने के प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रदेश में डिजाइन, निर्माण, संचालन, रखरखाव जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के सतत् विकास के लिए सड़कें, पुल तथा सुरंगें निर्मित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार की फजीहत करवा रहे कैबिनेट मंत्री, कोई विभाग से तो कोई दुनिया से अनजान, कोई कमेंट करके हुआ ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details