हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर स्थापित की जाएगी पूर्व PM अटल की प्रतिमा, जगह का चयन करने पहुंचे सीएम जयराम - Shimla

रिज मैदान पर किस जगह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगाई जानी है. इसका निरीक्षण किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि रिज मैदान पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नजदीक पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

रिज मैदान पर स्थापित की जाएगी पूर्व PM अटल की प्रतिमा, जगह का चयन करने पहुंचे सीएम जयराम

By

Published : Aug 9, 2019, 7:30 PM IST

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थापित की जाएगी. प्रतिमा कहां लगाई जाए इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिज मैदान पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और प्रशासन के आला अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

रिज मैदान पर स्थापित की जाएगी पूर्व PM अटल की प्रतिमा, जगह का चयन करने पहुंचे सीएम जयराम

रिज मैदान पर किस जगह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगाई जानी है. इसका निरीक्षण किया गया. हालांकि इसके लिए अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि रिज मैदान पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नजदीक पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल से अलग सा लगाव था और सूबे को आगे बढ़ाने के लिए उनका खास योगदान भी रहा है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी की प्रतिमा पूरी प्लानिंग के साथ बनाई जाएगी. प्रतिमा बनने से लेकर स्थापित किए जाने तक कोई कमी न रहे इसके लिए वास्तुकार से लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं.

आपको बता दें कि हिमाचल पूर्व पीएम स्व. अटल जी का दूसरा घर रहा है. मनाली के प्रिणी गांव में उन्होंने अशियाना बनाया था. हिमाचल के प्रति उनकी लगाव की मिसाल रोहतांग टनल भी है. जिसे स्व. अटल जी ने हिमाचल को दिया और जल्द ही ये जनता को समर्पित की जाएगी.

पूर्व पीएम के निधन के बाद हिमाचल के स्कूलों में दी जाने वाली वर्दी योजना का नाम भी उनके नाम पर रखा गया. इसके साथ ही अन्य योजनाओं में भी अटल जी के नाम पर चलाने पर प्रदेश सरकार विचार कर रही है.

ये भी पढ़े: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, IGMC से मिली छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details