शिमला:राजधानी के उपनगर संजौली में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब चलती गाड़ी में एक सांप फन मारने लगा. चालक ने गाड़ी बीच सड़क रोककर लोगों से सहायता मांगनी शुरू कर दी. भीड़ को इकट्ठा देख मौके पर पुलिस पहुंची.
संजौली में गाड़ी में घुसे सांप को देख मची अफरा-तफरी, सपेरे ने इंजन से निकाला सांप - शिमला की खबरें
उपनगर संजौली में मंगलवार सुबह अफरातफरी मच गई एक चलती गाड़ी में सांप फन मारने लगा. चालक ने गाड़ी बीच सड़क में ही रोककर लोगों से सहायता मांगनी शुरू की. इसके बाद एक सपेरे को बुलाया गया लगभग 1 घंटे के बाद सपेरे ने इंजन के अंदर से सांप को बाहर निकाला.
![संजौली में गाड़ी में घुसे सांप को देख मची अफरा-तफरी, सपेरे ने इंजन से निकाला सांप suburban Sanjauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7540554-1049-7540554-1591688916317.jpg)
संजौली में गाड़ी में घुसे सांप को देख मची अफरा-तफरी,
लोग डंडे लेकर गाड़ी से सांप को भगाने लगे, लेकिन सांप गाड़ी के इंजन में घुस गया. आधे घंटे से अधिक समय होने पर सांप गाड़ी से बाहर नहीं निकला, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. इसके बाद एक सपेरे को बुलाया गया. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरे ने इंजन से सांप को बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
Last Updated : Jun 9, 2020, 4:37 PM IST