हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पर्यटकों की बढ़ती आमद से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, होटल में 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी - शिमला होटल न्यूज

पहाड़ों की रानी सैलानियों की आमद से गुलजार नजर आ रही है. शहर में होटलों ऑक्यूपेंसी 95 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा शहर के साथ लगते इलाकों में भी के होमस्टे और रिसॉर्ट भी फुल हैं. भारी संख्या में पर्यटकों की आमद से राजधानी की सड़कें एक बार फिर जाम नजर आ रही हैं. साथ ही शहर की छोटी-बड़ी पार्किंग भी फुल हो गई हैं.

Shimla Hotel News, शिमला होटल न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 10, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 1:19 PM IST

शिमलाःअनलॉक के बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी हमें देखने को मिल रही है. पहाड़ों की रानी सैलानियों की आमद से शिमला गुलजार नजर आ रही है. शहर में होटलों ऑक्यूपेंसी 95 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा शहर के साथ लगते इलाकों में भी के होमस्टे और रिसॉर्ट भी फुल हैं.

भारी संख्या में पर्यटकों की आमद से राजधानी की सड़कें एक बार फिर जाम नजर आ रही हैं. साथ ही शहर की छोटी-बड़ी पार्किंग भी फुल हो गई हैं. शिमला शहर के मुख्य एंट्री पॉइंट शोघी बैरियर पर हजारों की संख्या में वाहन प्रवेश कर रहे हैं.

पर्यटकों की आमद बढ़ने से जहां एक ओर पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है. भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही. इसके अलावा कई पर्यटक बार-बार समझाए जाने के बावजूद मास्क नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में प्रदेशवासी कोरोना के खतरे को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी चिंता जाहिर की है. सभी जिला उपायुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक नियमों का पालन करते कम ही नजर आ रहे हैं.

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पर्यटकों की बढ़ती आमद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर की है. जिस तरह प्रदेश में पर्यटकों के पहुंचने से प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ रही है. इससे आने वाले समय में कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

भले ही वैज्ञानिक किसी लहर की आशंका को खारिज कर रहे हो, लेकिन बढ़ती भीड़ के बीच संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इस बीच सरकार-प्रशासन के साथ हिमाचल के आम लोग भी कोरोना के खतरे को लेकर चिंतित हैं. यदि इसी तरह पर्यटक कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते रहे, तो आने वाले समय में संक्रमण की आंकड़ों में इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-मास्क कहां है...पूछने वाले मासूम अमित का वीडियो देखा आपने?

Last Updated : Jul 12, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details