शिमला: हिमाचल प्रदेश तेरहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा. इसके बाद 3.30 बजे पूर्व सदस्य स्वर्गीय जगत सिंह नेगी और शौंकिया राम कश्यप के निधन पर शोकोद्गार होगा. इसके बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्तमान सप्ताह की शासकीय कार्यसूची के बारे में वक्तव्य देंगे.
आज 2 बजे शुरू होगी तेरहवीं विधानसभा के 5वें सत्र की कार्यवाही - विधानसभा
सीएम जयराम ठाकुर पेश करेंगे शासकीय कार्यसूची
हिमाचल विधानसभा, कांसेप्ट ईमेज
स्वीकृत विधेयक सभा पटल पर रखे जाएंगे. सचिव विधानसभा हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक बाल्यावस्था देख-रेख और शिक्षा केंद्र अधिनियम, 2018, हिमाचल प्रदेश माल और सेवा कर(संशोधन) अधिनियम 2019, हिमाचल प्रदेश गोवंश सरक्षण और संवर्धन अधिनियम 2019, हिमाचल प्रदेश राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् अधिनियम 2019 विधेयकों की प्रति सभा पटल पर रखेंगे. सत्र के अंत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2018-19 की अनुपूरक अनुदान मांगें प्रथम तथा अंतिम किस्त को प्रस्तुत करेंगे.